Coronavirus Update: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3800 के पार, पिछले 24 घंटे में 6,767 नये मामले

By विनीत कुमार | Published: May 24, 2020 09:07 AM2020-05-24T09:07:43+5:302020-05-24T09:30:12+5:30

कोरोना संक्रमण के मामले में देश में पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update in India 24th May, 3867 people died while covid-19 cases rises to 131868 | Coronavirus Update: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3800 के पार, पिछले 24 घंटे में 6,767 नये मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,767 नये मामले (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़कर एक लाख 31 हजार के पार हुएपिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 6767 नए मामले, 147 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3800 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार (24 मई) सुबह जारी अपडेट के अनुसार कोरोना से अब तक देश में 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6767 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ये भारत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। वहीं, इसी अवधि में 147 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 131868 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 73560 है जबकि 54440 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना संक्रमण के 6000 से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 6088 मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 6654 नए मामले रजिस्टर किये गये थे। 

बता दें कि इसी हफ्ते यानी 18 मई से देश भर में जारी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ है। इसके तहत कई छूट दिए गए हैं। लॉकडाउन में छूट के बाद 18 मई की सुबह (सोमवार) आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 5242 केस सामने आये थे। वहीं, बुधवार को 5611 नए मामले दर्ज किये गए थे। 

देश में अभी सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 47190 संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुजरात में अब तक 829 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।


गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 13664 हो गये हैं। वहीं, 6169 मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 13404 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद देश में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तमिलनाडु में कोविड-19 के केस 15 हजार के पार पहुंच गए हैं। यहां अब तक 15512 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। तमिलनाडु में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 है जबकि 7491 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं। 

Web Title: Coronavirus Update in India 24th May, 3867 people died while covid-19 cases rises to 131868

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे