Coronavirus: दिल्ली, मुंबई की तुलना में अहमदाबाद में ज्यादा जानलेवा साबित हुआ कोरोना, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

By नितिन अग्रवाल | Published: May 24, 2020 06:31 AM2020-05-24T06:31:41+5:302020-05-24T06:31:41+5:30

गुजरात के अमहदाबाद में दिल्ली के मुकाबले तीन गुना दर से लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार अहमदाबाद में प्रति 100 कोरोना संक्रमितों में से 6.63 लोगों की मौत हुई.

Coronavirius proved more deadly in Ahmedabad than Delhi and Mumbai | Coronavirus: दिल्ली, मुंबई की तुलना में अहमदाबाद में ज्यादा जानलेवा साबित हुआ कोरोना, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

अहमदाबाद में ज्यादा जानलेवा साबित हुआ कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात के अहमदाबाद में कोरोना का कहर, प्रति 100 कोरोना संक्रमितों में से 6.63 लोगों की मौत हुईमुंबई में प्रति सौ मरीजों में मृत्यु दर 3.33 और देश की राजधानी दिल्ली में 1.89 दर्ज की गई है

कोविड-19 से संक्रमण के मामले में भले ही आर्थिक मुंबई और राजनीतिक राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक हों लेकिन फिर भी अहमदाबाद में यह ज्यादा जानलेवा सबित हुआ है. दोनों महानगरों के मुकाबले कम मामले होने के बावजूद अहमदाबाद में संक्रमण के चलते ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

कोविड-19 से अहमदाबाद में मुंबई के मुकाबले दोगुने और दिल्ली के मुकाबले लगभग तीन गुना दर से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. अहमदाबाद में प्रति 100 कोरोना संक्रमितों में से 6.63 लोगों की मौत हुई जबकि मुंबई में प्रति सौ मरीजों में मृत्यु दर 3.33 और दिल्ली में 1.89 दर्ज की गई.

हालांकि देशभर में कोरोना संक्र मण के प्रति 100 मामलों में से 2.98 की मौत हुई. कोविड-19 के संक्र मण और मौत के आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में 9,724 संक्रमितों में से 3658 लोग ठीक हो चुके हैं और 5421 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है. इनमें से 645 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

मुंबई में संक्रमितों की संख्या 27,251 थी. जो कि अहमदाबाद के मुकाबले लगभग तीन गुना है. इनमें से 6096 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 20246 का इलाज चल रहा था और 909 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. दिल्ली की तस्वीर अहमदाबाद और मुंबई दोनों के मुकाबले कई गुना बेहतर नजर आ रही है. ज्यादा जांच के बावजूद दिल्ली में संक्रमित होने वाले 12,122 लोगों में से 6,267 स्वस्थ हो चुके हैं और 5625 चिकित्सकीय देखरेख में हैं.

राजधानी में कोरोना के चलते अभी तक केवल 230 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के मामले में भी दिल्ली और राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अहमदाबाद काफी पीछे है. हालांकि मुंबई इस मामले में उससे भी ज्यादा पीछे है. देशभर में संक्रमित लोगों मे से 41.28 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं.

दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की दर 51.69 थी वहीं अहमदाबाद में 37.61 प्रतिशत कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  इस मामले में मुंबई में केवल 22.26 प्रतिशत लोग ही संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं. 

वायरस से संक्रमितों की स्थिति

शहरसंक्रमितमौजूदा संक्रमितठीक हुए
अहमदाबाद9,7245,4213,658
मुंबई27,25120,2466,096
दिल्ली12,1225,6256,267
अखिल भारतीय1,26,3170,28652,270

मृत्यु और ठीक होने की दर

शहरमृत्युमृत्यु दर (%)ठीक होने की दर (%)
अहमदाबाद6456.6337.61
मुंबई9093.3322.36
दिल्ली2301.8951.69
अखिल भारतीय3,7542.9841.38

Web Title: Coronavirius proved more deadly in Ahmedabad than Delhi and Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे