देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 24 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 12 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, असम, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का भी कहर जारी है।
असम के 26 जिलों में बाढ़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, बिहार के दस जिलों में 4.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 13 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। कोसी, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और लाल बकेया जैसी नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
राजस्थान की राजनीति की बात करें तो सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। इस बीच आज राजस्थान हाई कोर्ट का अहम फैसला बागी विधायकों को दिए गए अयोग्यता नोटिस पर आ सकता है। इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है।
बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। वहीं, अशोक गहलोत सचिन पायलट पर लगातार बेहद तीखा हमला करते नजर आए हैं। उन्होंने सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि वे 6 महीने से सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे।
भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में भी ऐसे ही हालात हैं। बिहार में 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। महाराष्ट्र में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1287945 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 440135 है। दूसरी ओर 817208 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 30601 हो गई है। ये आंकड़े शुक्रवार (24 जुलाई) सुबह तक के हैं।
24 Jul, 20 09:25 PM
असम में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से अब तक 76 लोगों की जान चली गयी है। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार ये सभी छह लोग 54 से लेकर 85 साल तक की उम्र के थे। तीन गुवाहाटी के, दो करीमगंज के और एक नलबारी के थे। सरमा के मुताबिक इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 76 हो गयी है। वैसे तो एक पुलिस महिलाकर्मी समेत कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत हुई है लेकिन सरकार के मृत्यु ऑडिट बोर्ड ने उन्हें आंकड़े में शामिल नहीं किया है क्योंकि उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। असम में अब तक कोविड-19 के 28,791 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अकेले 12,671 मरीज गुवाहाटी के ही हैं।
24 Jul, 20 09:04 PM
स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान रखनेवाले ब्लॉक में शुक्रवार आग लग गई लेकिन अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारी ने बताया कि क्रिस्टल ब्लॉक में बिजली की तार में कुछ खामी की वजह से आग लगी थी। अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मियों ने करीब दो घंटे की कोशिश के बाद आग बुझा लिया। उन्होंने बताया कि तीन दमकलकर्मियों को सांस संबंधी दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के डीन डॉक्टर इलागोवन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि साफ-सफाई के काम में प्रयुक्त होने वाले एसिड की बोतलों और रसायन रखे जाने वाले स्थान पर तड़के आग लग गई। डॉक्टरों और नर्सों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जिसके बाद मरीजों को इमारत से सुरक्षित निकाला गया।
24 Jul, 20 09:03 PM
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह और मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,519 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार तीसरे दिन धारावी में संक्रमण के नये मामलों की संख्या केवल एक अंक में रही है। 22 जुलाई को पांच व्यक्तियों को संक्रमित पाया गया था, जबकि 23 जुलाई को छह मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब कोविड-19 के 128 मरीजों का इलाज चल रहा है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,142 हो गई है।
24 Jul, 20 08:53 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में भारतीय राजस्व सेवा के एक अधिकारी की 3.88 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। अधिकारी कोलकाता और अन्य शहरों में आयकर विभाग की जांच शाखा में कार्यरत रहे हैं। केन्द्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, धन शोधन निषेध कानून के तहत उसने मुंबई स्थित 3.15 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति और 73.16 लाख रुपये की बैंक में जमा राशि को कुर्क करने के प्रोविजनल आदेश दिए हैं। ईडी ने 2017 में कोलकाता पुलिस द्वारा आईआरएस अधिकारी नीरज सिंह और उनके साथी गोविंद अग्रवाल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया है। ईडी का कहना है कि कोलकाता में आयकर विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त सिंह पर कोलकाता पुलिस ने ‘‘अपने अधिकारों और सरकारी कर्मचारी को प्राप्त शक्तियों का गलत उपयोग करने और अवैध तरीके से ढेरों रुपये जमा करने का आरोप लगाया था।’’ एजेंसी का कहना है, जांच में पता चला कि ‘‘सिंह ने अग्रवाल को मुखौटा बनाकर विभिन्न कंपनियों के बैंक खातों के जरिए गड़बड़ी की है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘अग्रवाल गलत तरीके से कमाए गए सिंह के धन को अपनी कंपनियों में लगाता था। वह सिंह के निजी खर्च जैसे विमान की टिकट, यात्रा पर आए खर्च, होटल का बिला आदि भी दिया करता था।’’ एजेंसी का दावा है कि सिंह ने 2014 में मुंबई में अपने एक रिश्तेदार के नाम पर आवासीय संपत्ति खरीदी।
24 Jul, 20 08:22 PM
असम में बाढ़ संबंधित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य के 33 जिलों में से 26 में करीब 28 लाख लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। एक सरकारी बुलेटिन में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक, बारपेटा, कोकराझार और मोरिगांव जिले में एक-एक मौत का मामला सामने आया। राज्य में भूस्खलन और बाढ़ के कारण इस साल अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 96 लोगों की मौत बाढ़ संबंधित घटनाओं जबकि 26 की मौत भूस्खलन की वजह से हुई।
24 Jul, 20 07:39 PM
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिला अदालत परिसर से 50 मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने शनिवार से अदालत परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिला न्यायाधीश चन्द्रभान ने शुक्रवार को बताया कि जिला अदालत परिसर से 50 मीटर दूर स्थित एक मकान में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज मिला है। इस कारण जिला अदालत परिसर निरुद्ध क्षेत्र में आ गया है। जिल न्यायाधीश ने बताया कि निरूद्ध क्षेत्र में आने पर उच्च न्यायालय द्वारा अदालत परिसर बंद किए जाने के निर्देश हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में 25 जुलाई से चार अगस्त तक जिला अदालत बंद रहेंगी। इस दौरान रिमांड और जमानत की कार्रवाई अवकाश के दिनों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।
24 Jul, 20 07:27 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का मुआयना किया और कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो चुके हिस्से को अगले महीने खोले जाने की संभावना है। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि इस फ्लाईओवर की वजह से कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शहादरा के बीच यात्रा समय में कमी आएगी। केजरीवाल के साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। केजरीवाल ने कहा कि शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर से इस क्षेत्र में राहगीरों की समस्याएं कम हो जाएंगी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सीधे वाले हिस्से का उद्घाटन अगस्त में किया जाएगा। वहीं लूप वाले हिस्से के निर्माण में डेढ़ महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए आवंटित राशि 303 करोड़ रुपये है लेकिन उम्मीद है कि इसे 250 करोड़ रुपये के खर्चे में ही पूरा कर लिया जाएगा।
24 Jul, 20 07:27 PM
नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 133 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल 18,374 मामले हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जटिलताओं के कारण शुक्रवार सुबह बीरगंज क्षेत्र में 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह ह्रदय संबंधी रोग से भी ग्रस्त थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. जोगेश्वर गौतम ने बताया कि नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 70.5 फीसदी है। रातभर में 107 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली और अब तक कुल 12,947 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस को लेकर अब तक देशभर 3,35,082 जांच की है।
24 Jul, 20 06:55 PM
कोरोना वायरस का प्रभाव इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर भी दिखेगा और ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों की संख्या कम की जाएगी वहीं स्कूली बच्चे भी इस बार नहीं दिखेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा और वे हर साल की तरह ही सख्त होंगे। दल में शामिल पुलिसकर्मी भी निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान कड़ी सुरक्षा होगी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के कर्मियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा मानदंड का पालन किया जाएगा। इस वर्ष समारोह में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अतिथियों की संख्या भी इस बार कम होगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों व और राजनयिकों की उपस्थिति होती है। आम लोगों को भी इसमें शामिल होने की अनुमति रहती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस बार समारोह में आम जनता को अनुमति नहीं देने का प्रस्ताव है। इसके बदले 1,500 कोरोना योद्धाओं को शामिल करने का प्रस्ताव है जिनमें 500 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं जो संक्रमण से उबर चुके हैं।
24 Jul, 20 06:32 PM
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति होने तक वहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को निधन हो गया था। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन होने के कारण भारत के राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति होने तक वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं।’’
24 Jul, 20 05:35 PM
कांग्रेस ने राज्य में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच 'भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ' शनिवार को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया,'भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ कल सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।' यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों ने यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने राज्यपाल के पास गए थे।
24 Jul, 20 05:21 PM
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के प्रति उनकी निष्ठा पर महज इसलिए सवाल नहीं उठाया जा सकता कि एक दिन पहले वह पार्टी के एक असंतुष्ट नेता से मिले थे। उत्पल पर्रिकर ने पूर्व विधायक किरण कांदोलकर से मुलकात की थी। उल्लेखनीय है कि कांदोलकर ने पखवाड़े भर पहले अपनी खुद की पार्टी बनाने की धमकी देते हुए कहा था कि भाजपा में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। कांदोलकर ने बृहस्पतिवार को उत्पल के आवास पर उनसे मुलाकात की, जसके बाद भाजपा में अटकलें लगाई जाने लगी। इस मुलाकात के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने कहा कि इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं चाहता तो उनके साथ तस्वीरें लिये जाने से बच सकता था, या उनसे किसी गुप्त स्थान पर मिलता। ’’ उन्होंने कहा कि कांदोलकर उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने उनके दिवंगत पिता के साथ काम किया था और इसलिए जब पूर्व विधायक ने उनसे मिलने को कहा , तब वह मना नहीं कर पाये। उत्पल ने कहा, ‘‘कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलूंगा।’’
24 Jul, 20 04:48 PM
चोरी के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि 2008 से चोरी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहन को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
24 Jul, 20 03:53 PM
कौशाम्बी यहां कोखराज थाना क्षेत्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें एक ही परिसर में हैं। अंग्रेजी शराब के विक्रेता राजेन्द्र जायसवाल (45) और देशी शराब के विक्रेता शिव प्रताप तिवारी (50) बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद साथ ही परिसर में सो गये। एसपी के अनुसार राजेन्द्र की गला दबाकर और तिवारी की किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) के पी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
24 Jul, 20 03:52 PM
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक विधायकों ने शुक्रवार को राजभवन में ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाये। गहलोत खेमे के ये विधायक मुख्यमंत्री गहलोत की अगुवाई में ही राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने और विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह करने राजभवन पहुंचे थे। इन विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार के समर्थक निर्दलीय और अन्य विधायक भी राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री गहलोत पहले जब राज्यपाल से मुलाकात कर रहे थे तो बाकी विधायक मंत्री बाहर लॉन में इंतजार कर रहे थे। इस दौरान इन विधायकों ने नारेबाजी की। विधायकों ने 'हर जोर जुल्म की टक्कर में इंसाफ हमारा नारा है', 'इंकलाब जिंदाबाद', ‘अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’, 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' के नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गहलोत ने मीडिया से कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ‘ऊपर से दबाव’ के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं।
24 Jul, 20 03:41 PM
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की अस्थियां शुक्रवार को उनके छोटे बेटे सुबोध टंडन ने यहां संगम में विसर्जित की। दिवंगत टंडन के लगभग 24 वर्षों तक निजी सचिव रहे संजय चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाबू जी (लालजी टंडन) का प्रयागराज से विशेष लगाव रहा है और प्रदेश के नगर विकास मंत्री रहते उन्होंने दो कुम्भ मेले का आयोजन कराया था। उन्होंने बताया कि टंडन कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा से ही उपलब्ध रहे। प्रयागराज के बाद उनकी अस्थियां अयोध्या की सरयू नदी और हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित की जाएंगी। टंडन की अस्थियों को विसर्जित करने से पूर्व वीवीआईपी घाट पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल, नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़ और कई विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिवंगत टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
24 Jul, 20 03:41 PM
महाराष्ट्र सरकार ने यहां बंबई उच्च न्यायालय की पीठ के सामने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा की जमानत अर्जी का शुक्रवार को विरोध किया और कहा कि उनकी उचित चिकित्सा देखभाल हो रही है और उन्हें एक अलग कोठरी में रखा गया है जहां कोविड-19 संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। साईबाबा माओवादियों के साथ संबंधों के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और मई 2014 से नागपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं। वह व्हीलचेयर के जरिये चल पाते हैं और उनका शरीर 90 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है। पिछले सप्ताह ही उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल की थी। साईबाबा ने वकील निहालसिंह राठौड़ के माध्यम से दाखिल याचिका में चिकित्सा आधार पर जमानत की मांग की थी ताकि उनका इलाज बाहर हो सके। न्यायाधीश जेड ए हक और न्यायाधीश एसएम मोदक की पीठ ने शुक्रवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।
24 Jul, 20 03:31 PM
बेंगलुरु यहां स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 से अधिक प्रशिक्षुओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां थानीसांद्रा के पास स्थित प्रशिक्षण स्कूल में कोविड-19 जांच की गई जिसके दौरान 90 प्रशिक्षुओं में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। प्रदेश के पुलिस बल में हाल ही में शामिल हुए लगभग 400 कांस्टेबल इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों को कोविड अस्पताल या केंद्र में भेज दिया गया है और इनके संपर्क में आए लगभग 150 कर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण स्कूल को संक्रमण मुक्त किया गया है।
24 Jul, 20 03:30 PM
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक कांग्रेसी विधायक शुक्रवार की अपराह्र राजभवन पहुंचे। जयपुर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक होटल से ये विधायक बसों से अपराह्र लगभग ढाई बजे राजभवन पहुंचे। ये विधायक विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से सामूहिक आग्रह करने पहुंचे हैं। माकपा के विधायक बलवान पूनियां और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी इनमें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गहलोत ने संवादाताओं से कहा कि राज्यपाल मिश्र ऊपर से दबाव के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं।
24 Jul, 20 03:05 PM
दिल्ली की एक अदालत ने लॉकडाउन के दौरान यहां तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले इंडोनेशिया, किर्गिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के 53 लोगों को जुर्माना भरने के बाद रिहा करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर कम सजा सुनाये जाने के लिए याचिका दी थी। इन विदेशी नागरिकों की तरफ से पेश हुए वकील आशिमा मंडला, फहीम खान और अहमद खान ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने इंडोनेशिया के 40, किर्गिस्तान के 12 और दक्षिण अफ्रीका के एक व्यक्ति को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भरने के बाद रिहा करने की अनुमति दी। इस मामले में शिकायतकर्ता डिफेंस कॉलोनी के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, लाजपत नगर के सहायक पुलिस आयुक्त और निजामुद्दीन के निरीक्षक ने बताया कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
24 Jul, 20 02:37 PM
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले नौ दिनों में राज्य में यह तीसरा भूकंप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11.08 बजे आया और इसका केंद्र तेजपुर के दक्षिण-पूर्व में 58 किलोमीटर दूर मध्य असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंगलोंग में था। भूकंप की गहराई 25 किमी थी। भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि असम में 16 जुलाई को 4.1 और 2.6 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।
24 Jul, 20 02:37 PM
एस्सल समूह की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) इकाई डिश टीवी को बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 1,456.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में कंपनी को 1,361.30 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 37.86 प्रतिशत घटकर 869.06 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,398.75 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा है कि प्रसारण क्षेत्र में नई शुल्क व्यवस्था लागू होने की वजह से चौथी तिमाही के नतीजों की तुलना इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के नतीजों से नहीं की जा सकती। एस्सल समूह की कंपनी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस पर काबू के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान तिमाही में उसके नवीकरण और रिचार्ज में इजाफा हुआ।
24 Jul, 20 02:37 PM
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल गयी है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी को भारत की अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिल चुका है। कंपनी ने कहा कि द्विपक्षीय हवाई यातायात सेवा समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन की सरकार ने स्पाइसजेट को ‘भारत-ब्रिटेन’ वायुमार्ग पर सेवा शुरू करने की अनुमति दी थी। ‘हवाई सेवा समझौता’ एक द्विपक्षीय समझौता होता है जो दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति देता है। स्पाइसजेट को यह अनुमति ऐसे समय में मिली है जब कोरोना वायरस के चलते देशभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से पाबंदी है। मौजूदा समय में केवल सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों का परिचालन कर रही है।
24 Jul, 20 02:02 PM
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में लैब टेक्नीशियन के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में शुक्रवार को कहा कि चेतावनी के बावजूद सरकार निष्क्रिय रही । उन्होंने पार्टी की ओर से मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया । अखिलेश ने ट्वीट किया, ''कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है । चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही ।'' उन्होंने कहा, ''अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे । सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी ।'' अखिलेश ने कटाक्ष किया, ''अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली ।'' उल्लेखनीय है कि पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि महीने भर पहले कथित तौर पर फिरौती के लिए अपहृत लैब टेक्नीशियन की उसके अपहर्ताओं ने हत्या कर दी है ।
24 Jul, 20 02:00 PM
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 991 हो गए हैं। इन नए मामलों में सेना के तीन जवान भी शामिल है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 33 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सामने आए। इसके बाद नमसाई जिले में चार, पश्चिम सियांग में तीन, लोअर दिबांग वैली और पापुम परे में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 654 मरीजों का इलाज जारी है और 334 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं इससे तीन लोगों की जान भी गई है। जम्पा ने कहा, ‘‘ राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 35 प्रतिशत है।’’ अभी तक यहां 48,800 नमूनों की जांच की गई है।
24 Jul, 20 02:00 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को कोरची क्षेत्र में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि जंगल में शिविर लगाए नक्सलियों ने पुलिस के गश्ती दल पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। अधिकारी ने कहा कि कुछ देर तक गोलीबारी जारी और इस दौरान नक्सली घने जंगल में भागने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच नक्सलियों ने मसली-नवरगांव सड़क के आसपास पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लोगों से आह्वान किया गया है कि वे नक्सल आंदोलन की शुरुआत करने वाले चारू मजूमदार की याद में 28 जुलाई से तीन अगस्त के बीच शहीद सप्ताह मनाए।
24 Jul, 20 01:50 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने लैब टेक्नीशियन अपहरण मामले में जांच में लापरवाही बरतने के लिए शुक्रवार को एक अपर पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ''शासन द्वारा सम्यक विचार के बाद जनहित में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कानपुर अपर्णा गुप्ता, एवं तत्कालीन क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है ।'' उन्होंने कहा, ‘‘लापरवाही बरतने के आरोप में पूर्व प्रभारी निरीक्षक बर्रा रणजीत राय और थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है ।'' प्रवक्ता ने बताया कि अपहरण की घटना में फिरौती ली गई या नहीं, इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ वी पी जोगदंड को जांच के निर्देश दिए गए हैं । उल्लेखनीय है कि कानपुर पुलिस ने कहा है कि जांच में साफ हो गया है कि महीने भर पहले कथित तौर पर फिरौती के लिए अपहृत लैब टेक्नीशियन की उसके अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है ।
24 Jul, 20 01:37 PM
पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को आईईडी विस्फोट में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर वजीरिस्तान जिले में बन्नू-मीरां में विशेष बलों के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। घटना में एक सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है।
24 Jul, 20 12:56 PM
विधायकों के साथ गवर्नर से मिलेंगे अशोक गहलोत
होटल फेयरमाउंट से अपने विधायकों के साथ बाहर निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे। साथ में अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला भी हैं।
24 Jul, 20 12:28 PM
राजस्थान गवर्नर से सीएम गहलोत की मुलाकात
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात का वक्त मांगा है। राज्यपाल ने दोपहर 12.30 बजे का समय दिया है।
24 Jul, 20 12:12 PM
बलिया जिला कारागार में 160 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
जिला कारागार में एक महिला बंदी समेत 160 कैदी कोविड—19 से संक्रमित मिले हैं । जेल प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 594 कैदियों का कोविड—19 की जांच की थी। इनमें 160 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं । मौर्य ने बताया कि संक्रमित मिले कैदियों को जेल में ही अलग बैरक में रखा गया है । उन्हें सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार दवा, भोजन व नाश्ता दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में कोई जेलकर्मी संक्रमित नहीं मिला है । जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में एक महिला कैदी भी संक्रमित मिली है । संक्रमित महिला कैदी को एल—1 सरकारी अस्पताल, बसन्तपुर में भर्ती कराया गया है ।
24 Jul, 20 12:10 PM
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज कराए। आडवाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराया।
24 Jul, 20 12:09 PM
राजस्थान हाई कोर्ट से सचिन पायलट गुट को राहत
कांग्रेस के 19 बागी विधायकों को दिए गए अयोग्यता नोटिस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को फिलहाल राहत देते हुए इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
24 Jul, 20 10:49 AM
राजस्थान कांग्रेस में घमासान: कोर्ट फैसले में अब होगी देरी!
बागी विधायकों को मिले अयोग्यता नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट के विधायक पृथ्वीराज मीणा की उस याचिका को मान कर लिया है, जिसमें केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की बात कही गई है। ऐसे में अब फैसले में देरी भी संभव है।
24 Jul, 20 10:45 AM
राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला थोड़ी देर में
सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर को बागियों पर किसी तरह का एक्शन लेने से रोक लगा दी थी और 24 तारीख को फैसला देने की बात कही थी। इसके बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, हालांकि कोर्ट ने कह दिया कि राजस्थान हाई कोर्ट फैसला सुना सकती है।
24 Jul, 20 10:00 AM
पायलट और गहलोत के लिए आज अहम दिन
राजस्थान के सियासी उठापठक (Rajasthan Political crisis) के बीच आज का दिन काफी अहम है। राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) शुक्रवार (24 जुलाई) को कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाएगी। कोर्ट अपना फैसला आज सुबह 10.30 बजे सुनाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)
24 Jul, 20 09:36 AM
भारत में कोरोना के करीब 50 हजार नए मामले
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 49310 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 740 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से अब तक कुल 12,87,945 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कुल 30, 601 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,40135 है। 8,17,209 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
24 Jul, 20 09:29 AM
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में खुलने के साथ ही गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 295.15 अंक नीचे गिरा है।