लाइव न्यूज़ :

आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र की जनता को विश्वासघात अस्वीकार्य है, गिर जाएगी एकनाथ शिंदे की सरकार'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2022 15:32 IST

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कोंकण यात्रा के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की मदद से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है।

Open in App
ठळक मुद्देआदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार महाराष्ट्र में केवल 'गंदी राजनीति' कर रही हैउन्होंने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वाली शिंदे सरकार को जनकल्याण से कोई मतलब नहीं हैभाजपा की मदद से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में चल रहे घमासान के बीच शिवसेना की युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता विश्वासघात करने वालों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करती है। इसलिए यह तय है कि जनता को धोखे देकर बनाई गई एकनाथ शिंदे की सरकार निश्चित तौर पर गिर जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह बात कोंकण क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान कही। ठाकरे ने कोंकण यात्रा के दौरान इकट्ठा हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की मदद से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है। शिंदे सरकार केवल 'गंदी राजनीति' कर रही है, उसका महाराष्ट्र की जनता से कोई वास्ता नहीं है। स्वार्थ की राजनीति करने वाली शिंदे सरकार को लोगों के कल्याण से कोई मतलब नहीं है।

आदित्य ठाकरे ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने बीते डेढ़ महीने में इस राजनीतिक ड्रामे को रचा है, गद्दी की इतनी भूख थी कि उस भाजपा के साथ मिला लिया, जिससे वो खुद दूर होने की बात किया करते थे। शिंदे सरकार निश्चित तौर पर गिर जाएगी क्योंकि महाराष्ट्र की जनता कभी भी अरने साथ विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करती है।"

उन्होंने शिवसैनिकों से कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए एकनाथ शिंदे को भड़काने वाले देवेंद्र फड़नवीस को आखिर क्या मिला। सारी गुणा-गणित रचने के बाद भी फड़नवीस को सीएम पद भी नहीं मिला और भाजपा ने फड़नवीस को साइड करके एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया। इस साजिश में आखिर देवेंद्र फड़नवीस को मिला क्या, उपमुख्यमंत्री का पद।

ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम शिंदे उपमुख्यमंत्री फड़नवीस के साथ मिलकर अब "गंदी राजनीति" कर रहे हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता से कोई वास्ता नहीं है।

शिवसैनिकों के बीच आरे जंगल का मसला उठाते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार मुंबई को ऑक्सीजन देने वाले फेफड़े को खत्म करना चाहती है। आरे में मेट्रो कार शेड नहीं बन रहा है बल्कि मुंबई का गला घोंटने की तैयारी की जा रही है। लेकिन शिवसेना उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। आरे जंगल को बचाने के लिए शिवसेना सड़क  से विधानसभा तक सभी तरह की लड़ाई लड़ेगी लेकिन आरे को बचाकर रहेगी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :आदित्य ठाकरेशिव सेनाएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की