वृद्धा की हत्या एवं दुष्कर्म के जुर्म में एक युवक को को फांसी की सजा

By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:23 IST2021-11-29T22:23:55+5:302021-11-29T22:23:55+5:30

A youth sentenced to death for the murder and rape of an old woman | वृद्धा की हत्या एवं दुष्कर्म के जुर्म में एक युवक को को फांसी की सजा

वृद्धा की हत्या एवं दुष्कर्म के जुर्म में एक युवक को को फांसी की सजा

जयपुर, 29 नवंबर राजस्थान के पीलीबंगा इलाके में एक वृद्धा की हत्या एवं दुष्कर्म के जुर्म में एक स्थानीय अदालत ने एक युवक को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई।

हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए सोमवार को फांसी की सजा सुनाई।

उन्होंने एक बयान में बताया कि 16 सितंबर को पीलीबंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में अकेली रहने वाली बुजुर्ग की सुरेंद्र उर्फ मांडिया ने गला दबाकर हत्या कर दी एवं बाद में शव के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मांडिया 19 को गिरफ्तार कर मामला दर्ज होने के सात दिन में ही चालान स्थानीय अदालत में पेश किया गया था।

पुलिस ने अदालत से ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए निवेदन किया था। जिला एवं सत्र न्यायालय ने 74 दिन में मामले में सुनवाई पूरी की और सोमवार को अभियुक्त सुरेंद्र को दोषी मानते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A youth sentenced to death for the murder and rape of an old woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे