पश्चिम बंगाल में एक महिला को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:23 IST2021-08-13T23:23:43+5:302021-08-13T23:23:43+5:30

A woman was arrested in West Bengal for the murder of her daughter | पश्चिम बंगाल में एक महिला को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

पश्चिम बंगाल में एक महिला को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 13 अगस्त पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने समय से पूर्व पैदा हुई अपनी बेटी का कथित तौर पर सिर काट दिया और अपने पिता के घर के पास एक जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला को हरिंघाटा पुलिस थाने के एक गांव में उसके पिता के घर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह दो दिन पहले कोलकाता के एक अस्पताल से लौटने के बाद से रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि महिला ने सुबह तड़के धारदार हथियार से आठ महीने में पैदा हुई बच्ची का सिर काटकर घर के पास जंगल में फेंक दिया और सिर को वॉशरूम के अंदर रख दिया। पुलिस ने बताया कि उसकी मां ने अपनी बेटी के हाथों को खून से लथपथ पाया।

स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य उत्तम देबनाथ के अनुसार गर्भावस्था में समस्या के कारण महिला को कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां महिला ने लड़की को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि बच्ची के आठ महीने में पैदा होने के बाद मां और बेटी दोनों को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था जहां उन्होंने एक महीना बिताया और बुधवार को वे घर लौट आए थे।

महिला की मां ने कहा कि उसकी बेटी किसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित है। उसने पड़ोसी उत्तर 24 परगना में एक किसान से शादी की थी और उनका 11 साल का एक लड़का है।

पुलिस ने कहा कि वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman was arrested in West Bengal for the murder of her daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे