मूर्छित होकर एक महिला सड़क पर गिरी, अस्पताल में उसकी मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 14:59 IST2021-06-24T14:59:06+5:302021-06-24T14:59:06+5:30

A woman fainted on the road, she died in the hospital | मूर्छित होकर एक महिला सड़क पर गिरी, अस्पताल में उसकी मौत

मूर्छित होकर एक महिला सड़क पर गिरी, अस्पताल में उसकी मौत

नोएडा (उप्र), 24 जून नोएडा के सेक्टर-58 थानाक्षेत्र के सेक्टर-55 में बृहस्पतिवार को रेडिसन होटल के पास एक 55 वर्षीय महिला मूर्छित होकर सड़क पर गिर गयी और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि कुंती सेक्टर-55 स्थित रेडिसन होटल के पास से कहीं पर जा रही थी। तभी वह मूर्छित होकर सड़क पर गिर गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसीपी ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। एसीपी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman fainted on the road, she died in the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे