एक महिला का दहेज के लिए ससुरालवालों पर जबरन कराया गर्भपात कराने का आरोप
By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:20 IST2021-09-30T17:20:51+5:302021-09-30T17:20:51+5:30

एक महिला का दहेज के लिए ससुरालवालों पर जबरन कराया गर्भपात कराने का आरोप
नोएडा (उप्र), 30 सितंबर नोएडा में सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर नौ की एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ दहेज की खातिर उसका उत्पीड़न तथा उसका जबरन गर्भपात कराने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर नौ की सवा यासमीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति जान मोहम्मद, जेठ इस्तयाक, सास जैवुन, ससुर जान मोहम्मद, देवर इंतजार, ननद सायरा, हाजरा आदि ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया।
चौहान ने बताया कि पीड़िता के अनुसार दहेज की मांग पूरी ना होने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका जबरन गर्भपात करा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।