लाइव न्यूज़ :

गुज्जर के भाजपा में शामिल होने पर आप और भगवा दल में जुबानी जंग छिड़ी

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:51 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली के शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन स्थल पर कथित रूप से गोली चलाने वाले कपिल गुज्जर के भाजपा में शामिल होने पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भगवा दल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

बुधवार को भाजपा में शामिल होने के कुछ देर बाद ही पार्टी ने गुज्जर की सदस्यता को रद्द कर दिया।

भाजपा नेता नीलकंठ बक्शी ने ट्वीट कर बताया कि गुज्जर की पहचान के बारे में उत्तर प्रदेश भाजपा की गाजियाबाद इकाई को जानकारी नहीं थी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्रवाई की है और गुज्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

आप ने गुज्जर को भाजपा में शामिल करने को लेकर भगवा दल पर प्रहार किया और कहा कि उसके इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में दंगे भड़काने की भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है।

संवाददाता सम्मेलन में आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, " शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला कपिल गुज्जर भाजपा में शामिल हो गया और दिल्ली में दंगे कराने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया। "

भारद्वाज ने कहा, " (दिल्ली में) चुनाव से 72 घंटे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि कपिल आप से जुड़ा हुआ है और भाजपा के प्रमुख जेपी नड्डा ने उसे आतंकवादी बताया था। आज वही भाजपा इस व्यक्ति का स्वागत कर रही है। "

उन्होंने कहा, " आम आमदी पार्टी की तरफ से आज मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी में एक आतंकवादी क्यों शामिल हो रहा है। "

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, " हमने उस दिन भी कहा था जिस दिन कपिल गुज्जर ने शाहीनबाग में गोली चलाई थी कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है और आज हम फिर दोहराते हैं कि वह आप का समर्थक है। "

उन्होंने दावा किया, " कपिल गुज्जर और आप के नेता संजय सिंह राजनीतिक सनसनी फैलाना चाहते थे। लेकिन वे जानते थे कि दिल्ली भाजपा में उसे शामिल कराने का प्रबंध करना असंभव है, तो उन्होंने खामोशी से उसे गाजियाबाद में भाजपा में शामिल करा दिया और इसके बाद इस पर मीडिया में ड्रामा किया।

इस साल फरवरी में गुज्जर ने शाहीनबाग में हवा में दो गोलियां चलाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसातारा नगर परिषद अध्यक्षः 42,000 वोटों से जीते अमोल मोहिते, मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ने कहा-मोहिते ने 57,596 और सुवर्णदेवी पाटिल को 15,556 वोट

क्राइम अलर्टबिहार: पटना में देवर ने बनाया भाभी का अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

क्रिकेटWATCH: अंडर-19 एशिया कप फाइनल मैच में वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के अली रज़ा के बीच हुई तीखी गहमागहमी

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत अधिक खबरें

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें