अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 274 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 26, 2021 12:28 IST2021-09-26T12:28:44+5:302021-09-26T12:28:44+5:30

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 274 लोगों की मौत
ईटानगर, 26 सितंबर अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 274 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि लोअर सुबनसिरी जिले के एक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में 76 वर्षीय महिला की कोविड निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गई।
इस बीच, राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि राज्य में शनिवार को 79 लोग संक्रमण से उबरे, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,717 हो गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 53,717 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 358 है।
राज्य में 11,34,118 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। शनिवार को 2,407 जांच की गईं। राज्य में कोविड-19 टीकों की 11,40,864 खुराक दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।