स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से परिचित कराने को विद्यार्थियों का दल जाएगा अंडमान-निकोबार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:22 IST2021-03-12T21:22:11+5:302021-03-12T21:22:11+5:30

A team of students will visit Andaman and Nicobar to introduce freedom fighters | स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से परिचित कराने को विद्यार्थियों का दल जाएगा अंडमान-निकोबार

स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से परिचित कराने को विद्यार्थियों का दल जाएगा अंडमान-निकोबार

भोपाल, 12 मार्च मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के लिए प्रतिवर्ष प्रदेश के कुछ चिन्हित विद्यार्थियों को अंडमान-निकोबार द्वीप की यात्रा पर भेजा जाएगा।

चौहान ने शुक्रवार को यहां शौर्य स्मारक में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित केन्द्र सरकार के कार्यक्रम ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा से बच्चों में देशभक्ति और समर्पण की भावना जागृत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ चयनित छात्रों का एक समूह इस उद्देश्य से हर साल अंडमान-निकोबार द्वीप की यात्रा पर भेजा जाएगा’’

चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) और एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शुरू करने के प्रयास किए जाएंगें।

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान संयोग से बारिश होने लगी तो चौहान मंच से नीचे गीले हो रहे विद्यार्थियों के बीच उतर आए और वहीं से विद्यार्थियों को संबोधित किया।

चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि 12 मार्च को ही महात्मा गांधी द्वारा दांडी यात्रा आरंभ की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के हजारों गुमनाम नायकों को सबके सामने लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके पराक्रम के बारे में पता चल सके।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A team of students will visit Andaman and Nicobar to introduce freedom fighters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे