भारत-नेपाल सीमा से स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 23:37 IST2021-07-06T23:37:32+5:302021-07-06T23:37:32+5:30

A smuggler with smack arrested from Indo-Nepal border | भारत-नेपाल सीमा से स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

बहराइच (उप्र), छह जुलाई भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने 107 ग्राम स्मैक बरामद करके एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त अभियान में सोमवार रात रूपईडीहा कस्बे के मालगोदाम रोड से शक के आधार पर नफीस नाम के एक स्थानीय शख्स की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 107 ग्राम स्मैक (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ सात लाख रूपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी नफीस के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A smuggler with smack arrested from Indo-Nepal border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे