'टीके की नयी खेप मिलने के बाद दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए छह दिन का भंडार'
By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:04 IST2021-05-15T19:04:31+5:302021-05-15T19:04:31+5:30

'टीके की नयी खेप मिलने के बाद दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए छह दिन का भंडार'
नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली सरकार को शनिवार को कोविशील्ड टीके की 1.73 लाख खुराक मिली जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का अगले छह दिन तक टीकाकरण किया जा सकेगा। यह जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने दी।
उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन का भंडार अगले तीन दिन के लिए है।
आतिशी ने टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि ईद की छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार को दिल्ली में टीकाकरण का कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन टीके की खुराक उपलब्ध नहीं है जबकि इस आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक अगले आठ दिन तक उपलब्ध होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।