बेंगलुरु: यहां के मगदी रोड पर एक स्कूटर सवार एक अधेड़ शख्स को करीब 1 किलो मीटर तक घसीटता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूटर सवार द्वारा अधेड़ शख्स को रोड पर घसीटते हुए देखा जा सकता है। वह करीब 1 किमी तक शख्स को घसीटकर ले गया। वह अपना स्कूटर तब रोका जब लोगों ने उसे रोक और रोड ब्लॉक कर दिया।
TV9 कन्नड़ के मुताबिक, स्कूटर सवार ने टाटा सूमो को टक्कर मार दी जिसके बाद इसके ड्राइवर (अधेड़ शख्स) ने उतरकर नाराजगी जाहिर की। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर सवार गलत तरीके से घूसा था और फिर सूमो को टक्कर मार दी थी।
टाटा सूमो के चालक मुथप्पा ने स्कूटर सवार से सवाल जवाब करने लगा तो उसने भागने की कोशिश की। यहीं पर एसयूवी के चालक ने स्कूटर को पकड़ा जिसके बाद स्कूटर सवार उसे घसीटता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मगदी रोड टोल गेट से होसल्ली मेट्रो स्टेशन तक बुजुर्ग को घसीटते हुए ले गया।