नोएडा में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 30, 2020 15:59 IST2020-12-30T15:59:30+5:302020-12-30T15:59:30+5:30

A person commits suicide in Noida | नोएडा में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

नोएडा में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर नोएडा में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हल्द्वौनी गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार रात को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

इसी बीच, सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि हल्द्वौनी गांव में रहने वाले हरिओम (35 वर्ष) ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस बीच, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ईकोटेक -2 औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने वाले अरविंद ओझा की संदिग्ध अवस्था में मंगलवार को मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person commits suicide in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे