तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने लिखा बाइडन का भाषण,रिश्तेदार और ग्रामीण हुए गौरवान्वित

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:05 IST2021-01-21T18:05:22+5:302021-01-21T18:05:22+5:30

A person belonging to Telangana wrote Biden's speech, relatives and villagers became proud | तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने लिखा बाइडन का भाषण,रिश्तेदार और ग्रामीण हुए गौरवान्वित

तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने लिखा बाइडन का भाषण,रिश्तेदार और ग्रामीण हुए गौरवान्वित

हैदराबाद, 21 जनवरी तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी चोल्लेटी ने अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन का दमदार भाषण लिखा था।

बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को अपना पहला भाषण दिया।

विनय के पिता नारायण रेड्डी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1970 के दशक में अमेरिका चले गये थे। वे मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर जिले के पोठीरेड्डीपेट गांव के निवासी हैं।

गांव में उनके रिश्तेदारों और अन्य लोगों को विनय की उपलब्धि पर गर्व है।

उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हममें से कोई इस शीर्ष स्थान पर पहुंचा है। अमेरिका एक वैश्विक शक्ति है। ’’

विनय के दादा तिरूपति रेड्डी ग्राम सरपंच रहे थे।

गांव के मौजूदा सरपंच पुलाचारी के मुताबिक विनय, नारायण रेड्डी के तीन बेटों में मंझले हैं।

उनका जन्म और लालन-पालन अमेरिका में हुआ था।

पुलाचारी ने कहा, ‘‘हमें इस बात से खुशी है कि हमारे गांव के लोग अमेरिका में इतनी अच्छी स्थिति में हैं। ’’

परिवार के सदस्य ने कहा कि नारायण ने अब तक गांव से सबंध बरकरार रखा है। वह एक साल पहले ही गांव आए थे।

परिवार ने हाल ही में एक स्कूल के लिए राशि दान में दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person belonging to Telangana wrote Biden's speech, relatives and villagers became proud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे