वीडियो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे सीएम

By रुस्तम राणा | Updated: February 13, 2023 20:00 IST2023-02-13T19:39:35+5:302023-02-13T20:00:26+5:30

सीएम नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में  समाधान यात्रा के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ऐसे में गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी।

A part of a chair was thrown at Bihar Chief Minister Nitish Kumar during his Samadhan Yatra in Aurangabad | वीडियो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे सीएम

वीडियो: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे सीएम

Highlightsसीएम नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में  समाधान यात्रा के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ाऐसे में गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दीहमले में सीएम बाल-बाल बचे, हालांकि हमला किसने किया यह पता नहीं चल सका

औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान कुर्सी से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में सीएम बाल-बाल बच गए। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में  समाधान यात्रा के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ऐसे में गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी फेंक दी।

हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया। यह घटना तब हुई जब सीएम कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने गए थे। 

खबरों के मुताबिक, जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम से मिलने से रोका तो ग्रामीण नाराज हो गए और कुर्सियों को तोड़ दिया। इसी दौरान एक युवक ने टूटी कुर्सी सीएम की ओर फेंक दी, जो ठीक उनके सामने जा गिरी। सुरक्षाकर्मी कुर्सी उठा ले गए, जबकि फेंकने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

समाधान यात्रा के दौरान लोगों की नाराजगी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 5 फरवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा और आगजनी की थी। लोगों का आरोप था कि सीएम नीतीश कुमार उनसे नहीं मिले।

इससे कुछ दिन पहले सारण जिले में नीतीश कुमार को एक युवक ने काला झंडा दिखाया था। उस वक्त सीएम कार्यक्रम खत्म कर पटना लौट रहे थे। शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया।

युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन भड़क गया और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया।

Web Title: A part of a chair was thrown at Bihar Chief Minister Nitish Kumar during his Samadhan Yatra in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे