अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

By भाषा | Updated: July 18, 2021 17:07 IST2021-07-18T17:07:50+5:302021-07-18T17:07:50+5:30

A new case of Kovid-19 has been reported in Andaman and Nicobar Islands | अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

पोर्ट ब्लेयर, 18 जुलाई अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,506 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 129 बनी हुई है।

केंद्रसासित प्रदेश में फिलहाल 16 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, एक और मरीज के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक इस रोग से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,361 हो गई।

अंडमान निकोबार में अब तक कुल 2,54,688 लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 1,74,089 लोगों को टीके की पहली खुराक और 80,599 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। द्वीप समूह की कुल जनसंख्या चार लाख है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 has been reported in Andaman and Nicobar Islands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे