सिंघू बॉर्डर पर एक पत्रकार को हिरासत में लिया गया
By भाषा | Updated: January 30, 2021 23:23 IST2021-01-30T23:23:57+5:302021-01-30T23:23:57+5:30

सिंघू बॉर्डर पर एक पत्रकार को हिरासत में लिया गया
नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में एक फ्रीलांसर पत्रकार को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हिंसा के बाद बॉर्डर पर अवरोधक लगा दिए गए थे।
अधिकारी ने बताया कि पत्रकार समेत कुछ लोग अवरोधकों को हटाने की कोशिश कर रहे थे। पत्रकार ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में मुख्य स्थलों में से एक, सिंघू बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय निवासी होने का दावा करने वाले लोगों के एक बड़े समूह के बीच शुक्रवार को झड़प हो गईं।
हिंसा में दिल्ली पुलिस का एक एसएचओ (अलीपुर) घायल हो गया। घटना के बाद एसएचओ पर हमला करने वाले व्यक्ति सहित कम से कम 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।