कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के सम्मान में बनेगा विशाल स्मारक: बोरदोलोई

By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:53 IST2021-02-16T20:53:04+5:302021-02-16T20:53:04+5:30

A huge memorial will be built in honor of anti-CAA protesters when Congress comes to power: Bordoloi | कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के सम्मान में बनेगा विशाल स्मारक: बोरदोलोई

कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के सम्मान में बनेगा विशाल स्मारक: बोरदोलोई

गुवाहाटी, 16 फरवरी असम कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में एक विशाल स्मारक का निर्माण करने की मंगलवार को घोषणा की। पार्टी के प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बोरदोलोई ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्मारक संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) विरोधी जन आंदोलन का प्रतीक होगा। असमिया गौरव को बचाने के लिए यह आंदोलन कुछ वर्षों से पूरे राज्य में जारी है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिन पहले वादा किया था कि पार्टी असम समझौते का सम्मान करेगी और मार्च-अप्रैल में होने वाले (राज्य विधानसभा) चुनाव जीतने पर सीएए लागू नहीं करेगी।

असम प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख रिपुन बोरा ने कहा कि विशाल स्मारक भाजपा को ‘असम में सीएए नहीं’ का संदेश देगा।

कांग्रेस विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि असम के लोगों पर भाजपा के अत्याचार के दिन खत्म होने वाले हैं और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि यह स्मारक सीएए के खिलाफ जन संघर्ष को श्रद्धांजलि होगी।

कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा, ‘‘असम सीएए नहीं चाहता है। ’’

राज्य में असोम बसांव अहोक यात्रा में भाग ले रहे कांग्रेस के नेता सीएए के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा 12 फरवरी को शुरू की गई थी। इसके तहत कांग्रेस के नेता सीएए,बेरोजगारी और राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर समाज के सभी तबके के लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रिया ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A huge memorial will be built in honor of anti-CAA protesters when Congress comes to power: Bordoloi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे