एक परिवार ने वीडियो जारी कर सूदखोरों से बचाने की गुहार लगाई, पुलिस ने जांच शुरू की

By भाषा | Published: June 29, 2021 11:55 AM2021-06-29T11:55:13+5:302021-06-29T11:55:13+5:30

A family released a video requesting to be saved from usurers, police started investigation | एक परिवार ने वीडियो जारी कर सूदखोरों से बचाने की गुहार लगाई, पुलिस ने जांच शुरू की

एक परिवार ने वीडियो जारी कर सूदखोरों से बचाने की गुहार लगाई, पुलिस ने जांच शुरू की

शाहजहांपुर (उप्र), 29 जून शाहजहांपुर जिले के एक परिवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके सूदखोरों से बचाने की गुहार लगाई है। वीडियो चर्चित होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

शहर के ही रहने वाले मोहम्मद तौफीक ने सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया जिसमें वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सूदखोरों से बचाने की गुहार लगाता दिख रहा है। वीडियो में तौफीक ने बताया है कि वह इनवर्टर का काम करता है और काम को बढ़ाने के लिए उसने शहर के ही एक सूदखोर से पांच प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख रूपये का कर्ज लिया था जिसका वह प्रतिमाह ब्याज भी देता है।

वीडियो में तौफीक ने कहा कि उसने 25 दिन पहले दुकान खत्म करके सारा सामान बेच दिया और दो सूदखोरों को सारा पैसा दे दिया लेकिन एक सूदखोर उसकी स्कूटी उठा ले गया जबकि दूसरा उसके घर में ताला डालने की धमकी दे रहा है। वीडियो में तौफीक और उसकी पत्नी रोते हुए सूदखोरों से बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

थाना सदर बाजार के प्रभारी अशोक पाल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि वीडियो जारी करने वाले तौफीक के विरुद्ध 17 जून को शहर के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने 48 लाख रुपये नहीं लौटाने का मामला दर्ज कराया है। वहीं सोमवार को सामने आए वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर पूरे जिले में सूदखोरों के विरुद्ध अभियान भी चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि सात जून को थाना कोतवाली अंतर्गत कच्चा कटरा में रहने वाले अखिलेश गुप्ता ने सूदखोरों से परेशान होकर परिवार के चार लोगों समेत आत्महत्या कर ली थी। इसके पहले सूदखोरों से परेशान थाना कांठ क्षेत्र के अविनाश ने भी 28 मई को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A family released a video requesting to be saved from usurers, police started investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे