पेंच बाघ अभयारण्य में मिला एक मृत बाघ , फंदा लगाकर उसका शिकार करने का संदेह

By भाषा | Updated: April 24, 2021 16:35 IST2021-04-24T16:35:07+5:302021-04-24T16:35:07+5:30

A dead tiger found in Pench Tiger Sanctuary, suspected of hunting it with a noose | पेंच बाघ अभयारण्य में मिला एक मृत बाघ , फंदा लगाकर उसका शिकार करने का संदेह

पेंच बाघ अभयारण्य में मिला एक मृत बाघ , फंदा लगाकर उसका शिकार करने का संदेह

सिवनी (मप्र), 24 अप्रैल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच बाघ अभयारण्य के बफर वन परिक्षेत्र में एक बाघ मृत मिला है और ऐसा लगता है कि उसका शिकार फंदा लगाकर किया गया है।

पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने शनिवार को बताया कि घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र की टिकाडी बीट में शुक्रवार शाम वन अमले को गश्ती के दौरान यह बाघ मृत मिला था।

उन्होंने कहा कि वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण करने पर मृत बाघ के गले में जीआई तार लिपटा हुआ मिला।

परिहार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि इस बाघ को तार से फंदा लगाकर मारा गया होगा।

उन्होंने कहा कि बाघ के शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था में पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि श्वान दस्ते की मदद से जंगल में अज्ञात शिकारियों की छानबीन की जा रही है।

परिहार ने बताया कि मृत बाघ का विसरा फारेसिंक जांच के लिए एकत्रित किया गया है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A dead tiger found in Pench Tiger Sanctuary, suspected of hunting it with a noose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे