तेलंगाना में कोविड-19 के 993 नए मामले आए, नौ लोगों की मौत हुई

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:56 IST2021-06-28T19:56:58+5:302021-06-28T19:56:58+5:30

993 new cases of Kovid-19 came in Telangana, nine people died | तेलंगाना में कोविड-19 के 993 नए मामले आए, नौ लोगों की मौत हुई

तेलंगाना में कोविड-19 के 993 नए मामले आए, नौ लोगों की मौत हुई

हैदराबाद, 28 जून तेलंगाना में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 1,000 से कम मामले सामने आए। आज 993 मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.21 लाख से अधिक हो गई, जबकि बीमारी से नौ लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 3,644 हो गई।

एक बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 124 मामले आए हैं, जिसके बाद नलगोंडा में 78 और सूर्यापेट जिले में 72 मामले आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,869 है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,21,606 है, जबकि 1,417 लोगों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,04,093 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 993 new cases of Kovid-19 came in Telangana, nine people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे