पांच लाख लोगों में से 97 प्रतिशत लोग टीकाकरण प्रक्रिया से संतुष्ट: केंद्र सरकार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:43 IST2021-02-04T21:43:07+5:302021-02-04T21:43:07+5:30

97 percent of 5 lakh people satisfied with vaccination process: Central government | पांच लाख लोगों में से 97 प्रतिशत लोग टीकाकरण प्रक्रिया से संतुष्ट: केंद्र सरकार

पांच लाख लोगों में से 97 प्रतिशत लोग टीकाकरण प्रक्रिया से संतुष्ट: केंद्र सरकार

नयी दिल्ली, चार फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिन 5.12 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया उनमें से 97 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीकाकरण प्रकिया के प्रति संतोष जताया है।

मंत्रालय ने कहा कि एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई।

मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार ‘कोविन’ ऐप के जरिये 17 जनवरी से उन लोगों से प्रतिक्रिया ले रही है जिन्हें टीका दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस प्रकिया में 37 लाख लोगों में से 5,12,128 लोगों से उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था।

भूषण ने कहा, “हमने रेपिड असेसमेंट सिस्टम के जरिये, कोविन इस्तेमाल करने वाले उन लोगों से 17 जनवरी से प्रतिक्रिया लेनी शुरू की जिन्होंने टीका लगवाया था।”

उन्होंने कहा, “टीकाकरण के अनुभव से 97 प्रतिशत लोग संतुष्ट थे। यह आंकड़ा 5,12,128 लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है। जिन 37 लाख लोगों को हमने एसएमएस भेजा और कॉल की उनमें से 5,12,128 लोगों ने उत्तर दिया। उनका विश्लेषण किया गया।”

भूषण ने कहा कि प्रणाली के जरिये टीका लगने के एक दिन बाद हमने लाभार्थियों को व्यक्तिगत संदेश भेजकर चार प्रश्न पूछे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 97 percent of 5 lakh people satisfied with vaccination process: Central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे