जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नये मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:57 IST2021-08-15T20:57:41+5:302021-08-15T20:57:41+5:30

97 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, two more deaths due to infection | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नये मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नये मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत

श्रीनगर, 15 अगस्त जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,422 हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,397 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 21 जम्मू संभाग से जबकि 76 कश्मीर संभाग से मिले हैं। श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 28 मामले मिले हैं, जबकि गांदेरबल और कुलगाम में 11-11 नये मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1,288 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 3,17,737 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 42 मामले आए हैं, हालांकि कल शाम से कोई नया मामला नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 97 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, two more deaths due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे