एएआई संचालित हवाई अड्डों से 9.5 करोड़ कोविड के टीके की ढुलाई हुई

By भाषा | Published: May 6, 2021 06:24 PM2021-05-06T18:24:42+5:302021-05-06T18:24:42+5:30

9.5 Crore Kovid Vaccines Carried Out from AAI Operated Airports | एएआई संचालित हवाई अड्डों से 9.5 करोड़ कोविड के टीके की ढुलाई हुई

एएआई संचालित हवाई अड्डों से 9.5 करोड़ कोविड के टीके की ढुलाई हुई

नयी दिल्ली, छह मई भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित हवाई अड्डों से करीब 9.5 करोड़ टीके की ढुलाई हुई है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक सरकारी बयान में दी गई।

नागर विमानन मंत्रालय के तहत काम करने वाला एएआई भारत भर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का संचालन करता है।

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई राज्यों में अस्पतालों में टीका, ऑक्सीजन, दवाएं, उपकरण और बिस्तरों की कमी है।

एएआई के बयान में कहा गया कि इसके हवाई अड्डे एयरलाइन, विभिन्न राज्य प्रशासनों एवं अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि टीके की ढुलाई में समय बर्बाद नहीं हो और उन्हें कम से कम समय में राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाए।

इसने कहा, ‘‘औसत आपूर्ति समय तीन से 20 मिनट है और प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मंजूरी और संबंधित विभाग तक पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।’’

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद और हैदराबाद सहित बड़े शहरों के हवाई अड्डों का संचालन एएआई नहीं करता है।

बयान में कहा गया है, ‘‘अभी तक करीब साढ़े नौ करोड़ टीके की खुराक एएआई के हवाई अड्डों के माध्यम से एहतियात बरतते हुए ढुलाई की गई है।’’

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं और 3980 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9.5 Crore Kovid Vaccines Carried Out from AAI Operated Airports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे