केरल में कोविड-19 के 9,470 नए मामले, 101 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:05 IST2021-10-09T21:05:41+5:302021-10-09T21:05:41+5:30

9,470 new cases of Kovid-19 in Kerala, 101 patients died | केरल में कोविड-19 के 9,470 नए मामले, 101 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 9,470 नए मामले, 101 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 9,470 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,84,109 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 101 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,173 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

केरल में पांच अक्टूबर को 9,735 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह छह अक्टूबर को बढ़कर 12,616 हो गए थे। राज्य में सात अक्टूबर को 12,288 नए मामले सामने आए और आठ अक्टूबर को यह घटकर 10,944 हो गए।

गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,132 है, जिसमें से 10.4 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,881 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,44,211 हो गई है।

इसके अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,337 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,261 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 930 नए मामले सामने आए। विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 88,310 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। राज्य में कुल 3,66,250 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 13,399 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि केरल की पात्र आबादी के 93.3 प्रतिशत (2,49,34,697) को टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 43,6 प्रतिशत (1,16,59,417) लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9,470 new cases of Kovid-19 in Kerala, 101 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे