भारत में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से 9,440 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई

By भाषा | Published: May 16, 2021 09:37 PM2021-05-16T21:37:29+5:302021-05-16T21:37:29+5:30

9,440 MT of medical oxygen transported through Oxygen Express trains in India | भारत में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से 9,440 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई

भारत में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से 9,440 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई

नयी दिल्ली, 16 मई रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने 19 अप्रैल से अब तक देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 590 टैंकरों में 9,440 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई है।

इसने कहा कि लगभग 150 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अब तक अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं जिससे विभिन्न राज्यों को राहत मिली है।

रेलवे ने कहा कि 55 टैंकरों में 970 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर 12 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में हैं।

दक्षिणी राज्यों-केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से प्राणवायु की आपूर्ति प्राप्त करने में काफी मदद मिली है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कुछ दिन से देश में हर रोज लगभग 800 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9,440 MT of medical oxygen transported through Oxygen Express trains in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे