पुडुचेरी में कोविड-19 के 930 नए मामले, 21 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:50 IST2021-05-30T15:50:03+5:302021-05-30T15:50:03+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 के 930 नए मामले, 21 लोगों की मौत
पुडुचेरी, 30 मई केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 930 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,826 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई।
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण दर 11.02 फीसदी है। वहीं केंद्रशासित प्रदेश में 12,167 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,895 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और यहां स्वस्थ होने की दर 86.82 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है।
मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 90,141 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक 34,681 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 21,673 लोगों को यहां कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं।
उन्होंने बताया कि 1,53,623 वैसे लोगों को टीके लगे हैं, जो या तो वरिष्ठ नागरिक हैं या 45 साल से ज्यादा हैं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।