दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए, 30 मई के बाद सबसे अधिक संख्या

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:32 IST2021-12-29T20:32:50+5:302021-12-29T20:32:50+5:30

923 new cases of corona were reported in Delhi, highest number after May 30 | दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए, 30 मई के बाद सबसे अधिक संख्या

दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए, 30 मई के बाद सबसे अधिक संख्या

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी। संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन कोविड-19 की कुल 71,696 जांच की गयी। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं और उनमें से 1,068 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 923 new cases of corona were reported in Delhi, highest number after May 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे