लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए, ऑपरेशन जारी

By रुस्तम राणा | Updated: September 3, 2024 14:01 IST

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान नौ माओवादियों को मार गिराया।

Open in App
ठळक मुद्दे जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मार गिराए 9 नक्सलीअधिकारियों ने बताया कि यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया थापुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक मुठभेड़ में 9 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान नौ माओवादियों को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था जिसमें क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। पुलिस के बयान में कहा गया है, "अब तक नौ माओवादी मारे गए हैं और मौके से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।"

इसमें कहा गया है, "ऑपरेशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और ऑपरेशन पूरा होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।" पिछले महीने के अंत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों के बीच वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 से अगस्त तक 104 मुठभेड़ों में 147 माओवादी मारे गए, जबकि 723 गिरफ्तार किए गए और 622 ने आत्मसमर्पण किया। केंद्र सरकार ने समन्वित खुफिया-आधारित अभियानों के साथ-साथ दूरदराज के गांवों में विकास कार्य करने के लिए नागरिक अधिकारियों की सहायता के लिए माओवादियों के गढ़ों में अग्रिम परिचालन ठिकानों (एफओबी) को खोलने में तेजी लाई है।

पिछले साल दिसंबर से अब तक 33 एफओबी स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार, बीजापुर में आठ, दंतेवाड़ा में दो, नारायणपुर में चार, कांकेर और राजनांदगांव में एक-एक एफओबी शामिल हैं। सरकार ने अगस्त में संसद को बताया था कि माओवादी हिंसा का भौगोलिक प्रसार 2013 में 10 राज्यों के 126 जिलों से घटकर 2024 में नौ राज्यों के 38 जिलों तक रह गया है। इसने कहा कि 2010 से माओवादी हिंसा की घटनाओं में 73% की कमी आई है।

टॅग्स :सीआरपीएफझारखंडदंतेवाड़ानक्सल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

भारतसरेंडर के लिए नक्सलियों को क्यों चाहिए वक्त?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई