उत्तराखंड के 8.82लाख किसानों को भी मिली 176.46 करोड रूपये की पीएम सम्मान निधि
By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:03 IST2021-08-09T18:03:17+5:302021-08-09T18:03:17+5:30

उत्तराखंड के 8.82लाख किसानों को भी मिली 176.46 करोड रूपये की पीएम सम्मान निधि
देहरादून, नौ अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को उत्तराखंड के 8.82 लाख किसानों के खातों में 176.46 करोड रूपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतरित की गई ।
ये किसान देश के उन 9.75 करोड़ किसानों में शामिल हैं जिन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 19,509 करोड़ रूपये की पीएम किसान सम्मान राशि अंतरित की गई है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए टिहरी जिले में चंबा क्षेत्र के मशरूम उत्पादक सुशांत उनियाल से बात भी की। डिंगरी मशरूम उत्पादन इकाई के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर रहे उनियाल ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं से बहुत लाभ हुआ है और इस कार्य में उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को भी जोड़ा है।
मोदी ने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है और हमें इसे उलट करना है। उन्होंने कहा कि सुशांत जैसे युवाओं को देखकर लग रहा है कि अब पहाड़ की जवानी फिर पहाड़ के काम आ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा जब खेती करता है तो बड़ा बदलाव आना निश्चित है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों को युवाओं को खेती और बागवानी से जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर की जा रही नई पहलों का अध्ययन करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उत्पादों के मूल्यवर्धन पर ध्यान दिया जाए तथा आपूर्ति क्षृंखला सुनिश्चित की जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।