लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 870 नए मामले, सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 15, 2020 23:08 IST

Open in App

भोपाल, 15 नवंबर मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 870 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,83,927 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3,090 पर पहुंच गया है।

दूसरी ओर मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी आज कोविड-19 संक्रमित पाये गये । वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं।

नकुल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे पिछले 2 दिनों से कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मैं पृथक—वास में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी अपनी जांच अवश्य करायें।’’

इस बीच मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर एवं सागर में दो-दो और भोपाल, होशंगाबाद एवं शिवपुरी में एक-एक मरीज की मौत हुयी है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 714 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 498, उज्जैन में 98, सागर में 128, जबलपुर में 213 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के नये मामलों में से सबसे अधिक 237 मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 76 ,ग्वालियर में 78 और जबलपुर में 62 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,83,927 संक्रमितों में से अब तक 1,71,691 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,146 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 722 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

बॉलीवुड चुस्कीनोरा फतेही की कार हुई हादसे का शिकार, एक्सीडेंट को याद करके सहमी एक्ट्रेस

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

भारतBihar: जिस डॉक्टर का नकाब नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने शनिवार को नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

भारतमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी शालिनीताई पाटिल का निधन, 94 साल में अलविदा, कांग्रेस सरकारों में मंत्री

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा