जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 87 नए मामले
By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:54 IST2021-02-18T19:54:53+5:302021-02-18T19:54:53+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 87 नए मामले
श्रीनगर, 18 फरवरी जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 87 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,634 हो गई। वहीं तीन और मरीजों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 11 और कश्मीर क्षेत्र में 76 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 48 मामले श्रीनगर जिले में सामने आए हैं, जिनमें से 34 यात्री हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 12 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 688 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,22,992 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से 1954 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।