पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 854 नए मामले, 13 की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2021 01:01 IST2021-11-12T01:01:40+5:302021-11-12T01:01:40+5:30

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 854 नए मामले, 13 की मौत
कोलकाता, 11 नवंबर पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 854 नये मामले आए और 13 मरीजों की मौत हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोलकाता में सबसे अधिक 236 नए मामले आए। दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक चार मरीजों की मौत हुई। तीन लोगों की मौत उत्तर 24 परगना में और दो-दो लोगों की मौत कोलकाता तथा नदिया में हुई।
राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 2.12 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 813 लोग संक्रमण मुक्त हुए। बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,973 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।