दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:03 IST2021-12-16T19:03:56+5:302021-12-16T19:03:56+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए
(तीसरे पैरा में संख्या में बदलाव के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत रही। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,41,935 हो गई। अब तक 14.16 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या अब भी 25,100 है। बीते दिन 56,027 नमूनों की जांच की गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 475 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।