फरीदाबाद में बंदूक की नोक पर 80 हजार रुपये की लूट

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:39 IST2021-11-12T19:39:29+5:302021-11-12T19:39:29+5:30

80 thousand rupees looted at gunpoint in Faridabad | फरीदाबाद में बंदूक की नोक पर 80 हजार रुपये की लूट

फरीदाबाद में बंदूक की नोक पर 80 हजार रुपये की लूट

फरीदाबाद (हरियाणा), 12 नवंबर । फरीदाबाद के डबुआ रोड स्थित एक ‘मनी ट्रांसफर कार्यालय’ से दो बंदूकधारियों द्वारा शुक्रवार को बंदूक की नोक पर करीब 80 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक इस लूटकांड को कुल तीन लोगों ने अंजाम दिया है जिनमें से एक कार्यालय के बाहर खड़ा था जबकि दो आरोपियों ने भीतर जाकर घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करने के बाद तीनों बाइक पर सवार हो फरार हो गए।

सारन थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जवाहर कालोनी के डबुआ रोड पर स्थित एसटी एंड टी कंप्यूटर एजुकेशन के साथ-साथ मनी ट्रांसफर का कार्यालय है। यहां के मालिक गौतम गोयल ने जानकारी दी कि आज दोपहर वह खाना खाने चले गए और उनकी गैर मौजूदगी में उनके भाई, भतीजा व भतीजी कार्यालय में थी, तभी दो युवक कार्यालय में दाखिल हुए और एक युवक ने शटर बंद कर दिया।

गोयल के मुताबिक जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो दूसरे युवक ने बंदूक भतीजे के सिर पर रख दी और पहले युवक ने गल्ले में रखे 80 हजार रुपये बैग में डाले और बाहर पहले से ही मोटरसाइकिल पर खड़े तीसरे युवक के साथ फरार हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 80 thousand rupees looted at gunpoint in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे