दिल्ली में कोविड-19 के 77 नए मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:31 IST2021-07-27T23:31:33+5:302021-07-27T23:31:33+5:30

77 new cases of Kovid-19 in Delhi, two people died | दिल्ली में कोविड-19 के 77 नए मामले, दो लोगों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 77 नए मामले, दो लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 27 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 77 नए मामले आए और संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली।

नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,026 हो गई है। इनमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। मृतक संख्या 25,046 है।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 39 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही तथा संक्रमण से एक व्यक्ति की जान गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 570 उपचाराधीन मरीज हैं और उनमें से 154 लोग गृह-पृथकवास में हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 299 है। सोमवार को 70,248 नमूनों की जांच की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 77 new cases of Kovid-19 in Delhi, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे