महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नये मामले, 19 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:03 IST2021-11-23T23:03:52+5:302021-11-23T23:03:52+5:30

766 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 19 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नये मामले, 19 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नये मामले, 19 मरीजों की मौत

मुंबई, 23 नवंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,31,297 हो गयी जबकि 19 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,766 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 929 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,77,379 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,493 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,48,44,896 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 87,506 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। महाराष्ट्र के 12 जिलों तथा सात नगर पालिकाओं में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 310 नये मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 243 नये रोगियों का पता चला। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 190 नये मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 766 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 19 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे