केरल विधानसभा चुनाव में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:49 IST2021-04-06T23:49:04+5:302021-04-06T23:49:04+5:30

74.02 percent turnout in Kerala assembly election | केरल विधानसभा चुनाव में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल विधानसभा चुनाव में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ

तिरुवनंतपुरम, छह अप्रैल केरल विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। राज्य में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुछ स्थानों पर फर्जी मतदान और झड़प की घटनाओं को छोड़ कर ज्यादातर जगहों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 140 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष रहा।

कुछ राजनीतिक दलों द्वारा फर्जी मतदान के आरोप लगाये जाने पर उन्होंने कहा कि आयोग को अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

उन्होंने केरल के लोगों और अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

नेमोम, धर्मदम, थालीपराम्बा, मत्तनूर और कझाकूतम सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ। केरल में 957 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 74.02 percent turnout in Kerala assembly election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे