उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आये, पांच और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 24, 2021 23:37 IST2021-03-24T23:37:11+5:302021-03-24T23:37:11+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आये, पांच और मरीजों की मौत
लखनऊ, 24 मार्च उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और रोगियों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8769 हो गई। वहीं कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,09,443 हो गयी।
बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पांच मौतों में से चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में तथा एक मरीज की मौत अयोध्या में हुई।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 737 नये मामलों में से 220 मामले लखनऊ के हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।