लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के तेलंगाना दौरे पर तैनात रहेंगे 7,000 पुलिसकर्मी, परिंदा भी नहीं मार सकता है पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 4, 2022 15:51 IST

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी ने शुक्रवार को पीएम के दौरे की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी की तेलंगाना यात्रा को देखते हुए एसपीजी ने सुरक्षा की सभी तैयारियों का निरीक्षण कियापीएम की सुरक्षा में केंद्रीय टीमों सहित कम से कम 7,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैडीजीपी महेंद्र रेड्डी ने बताया कि पीएम की सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 5 जनवरी को तेलंगाना दौरे पर जा रहे हैं। जहां वो रंगारेड्डी जिले श्री रामानुजाचार्य की याद में बनी 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के जनवरी के पहले में हफ्ते में पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां इस दौरे को लेकर विशेषतौर पर सतर्क हैं।

यही कारण है कि पीएम मोदी की हैदराबाद दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत उनकी सुरक्षा में केंद्रीय टीमों सहित कम से कम 7,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

इस मामले में सूबे के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का बड़ी ही कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी का विभिन्न कार्यक्रम स्थलों से लेकर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGAI) तक उसकी सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।

बीते जनवरी महीने में पंजाब के किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण जिस तरह से पीएम का काफिले एक फ्लाईओवर पर ठहर गया था, उसे ध्यान में रखते हुए उनकी हैदराबाद यात्रा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं किसी के द्वारा पीएम की यात्रा में कोई विरोध न उत्पन्न हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ भी करेंगे। प्रधानमंत्री पौधा संरक्षण पर आईसीआरआईएसएटी के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और आईसीआरआईएसएटी की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिन्ह का अनावरण करेंगे और एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए एसपीजी के सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही उन जगहों का निरीक्षण किया है, जहां पीएम जाने वाले हैं। इस यात्रा के मद्देनजर पीएमओ राज्य पुलिस के साथ पूरी तरह से समन्वय में हैं और पीएमओ के अधिकारियों ने यात्रा का रूट मैप और अन्य सुरक्षा विवरण पहले से तैयार कर लिया है।

इसके लिए गुरुवार को आरजीआईए से मुचिंतल तक पीएम के वाहन काफिले और हेलिकॉप्टरों का दो बार ट्रायल रन भी किया गया। हेलिकॉप्टर परीक्षण के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने मौसम विभाग से भी रिपोर्ट ली है।

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी ने शुक्रवार को पीएम के दौरे की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इस मामले में मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बाताय कि पुलिस विभाग को आदेश दिया गया है कि पीएम सुरक्षा यात्रा का एसपीजी के ब्लू बुक के अनुसार पालन किया जाए। इसके अलावा चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को स्थानों पर उपयुक्त उपकरणों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सा टीमों को तैनात करने के लिए कहा गया है।

वहीं राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी पीएम यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उसके लिए पीएम कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पास धारकों को निर्धारित कार्यक्रमों से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीस्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुपतेलंगानापंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर