जम्मू कश्मीर में 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 25, 2020 09:43 PM2020-12-25T21:43:50+5:302020-12-25T21:43:50+5:30

70 kg opium and Rs 1.5 lakh cash recovered in Jammu and Kashmir, three accused arrested | जम्मू कश्मीर में 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, 25 दिसंबर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पंजाब के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान जसविंदर लाल, गुरतेज सिंह और नीरज कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर नुद पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिस के एक दल ने कश्मीर से पंजाब जा रहे एक ट्रक को रोका।

उन्होंने कहा कि ट्रक की जांच करने पर 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि सांबा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 kg opium and Rs 1.5 lakh cash recovered in Jammu and Kashmir, three accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे