लाइव न्यूज़ :

CHHATTISGARH: रायपुर के नालंदा परिसर में लगाई गई है 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी

By स्वाति कौशिक | Updated: December 26, 2023 16:20 IST

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी स्मृतियों के संबंध में एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक

Open in App
ठळक मुद्देलोगों के आकर्षण का केंद्र बनी प्रदर्शनीराजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में लगाई गई है 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनीसेल्फी प्वाइंट में फ़ोटो खिंचवाने युवाओं में उत्साह

रायपुर। रायपुर स्थित नालंदा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोती हुई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित होते छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस के अवसर पर किया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में इस प्रर्दशनी का अवलोकन करने उत्साह के साथ आ रहे हैं। रायपुर निवासी दुर्गेश ने गणित में एमएससी की है । उन्होंने कहा कि मैं नालंदा लाइब्रेरी में प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता हूँ । आज छायाचित्र प्रदर्शनी की जानकारी मिली तो यहां आकर बहुत अच्छा लगा। केन्द्र सरकार योजनाओं की जानकारी मिली। इसी प्रकार रायपुर महादेव घाट निवासी पूजा पीएससी की तैयारी कर रही है। उन्होंने भी कहा कि प्रदर्शनी में अटल जी के प्रधानमंत्री काल के दुर्लभ फोटोग्राफ दिखाये गये हैं। राहुल अहिरवार मध्यप्रदेश के निवासी हैं और रायपुर में आकर नेट की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रर्दशनी बहुत ही अच्छी है। यहां आकर बहुत सी नई बातें जानने मिलीं। जगदलपुर निवासी आयुषी रायपुर में रहती हैं और नालंदा की लाइब्रेरी में नियमित रूप से आती हैं। उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी के समय बड़े निर्णय लिये गये, इस प्रदर्शनी में उनके समय की बहुत सारी बातें विस्तार से बताई गई हैं। रायपुर कोटा निवासी उमेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें इतिहास में गहरी रुचि रही है। उन्होंने प्रर्दशनी में आकर बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी मिली है। इसी प्रकार छात्र प्रवीण गौतम, रायपुर निवासी पूर्णिमा देवांगन ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को इस प्रदर्शनी की जानकारी देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। अंकित मिश्रा और रामानंद साहू तथा अन्य युवा यहां सेल्फी जोन में आकर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अनेक योजनाएं हैं। इन सब पर बढ़िया जानकारी का संकलन यहां मिला है।प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें अटल जी के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को दिखाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में आरंभ हुए हैं जिनसे छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में इनका अवलोकन भी किया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है जिनका लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। प्रदर्शनी 31 दिसम्बर तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पी. एम. उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबके घर नल, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पोषण अभियान, महिला सामर्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

टॅग्स :छत्तीसगढ़विष्णु देव सायनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट