प्रयागराज में कोरोना वायरस से 65 और व्यक्ति संक्रमित

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:26 IST2020-11-23T22:26:25+5:302020-11-23T22:26:25+5:30

65 more people infected with corona virus in Prayagraj | प्रयागराज में कोरोना वायरस से 65 और व्यक्ति संक्रमित

प्रयागराज में कोरोना वायरस से 65 और व्यक्ति संक्रमित

प्रयागराज (उप्र), 23 नवंबर प्रयागराज जिले में सोमवार को 65 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 26,049 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 339 हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 28 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अभी तक कुल 6,175 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 1,090 लोगों का इलाज चल रहा है।

डॉ बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को 62 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 18,385 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65 more people infected with corona virus in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे