तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर केरल में बुधवार को कोविड-19 के 6,491 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,78,132 हो गयी, वहीं एक दिन में संक्रमण से 26 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,121 पहुंच गयी।
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां कहा कि राज्य में एक दिन में कुल 5,770 लोग संक्रमण से उबर गये। इसके साथ अब तक कुल 5,11,008 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस समय राज्य में 65,106 कोरोना वायरस संक्रमित उपचार करा रहे हैं।
शैलजा ने कहा, ‘‘केरल में पिछले 24 घंटे में 66,042 नमूनों की जांच की गयी और जांच में संक्रमण पुष्टि की दर 9.83 प्रतिशत है। अब तक राज्य में कुल 60,18,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।