मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 645 नए मामले सामने आए। संक्रमितों में से 118 बच्चे हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 9.56 फीसदी रही। आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 391 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोलासिब से 76 और लॉन्गतलाई से 59 मामले सामने आए। मिजोरम में कोविड-19 के 7,044 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 44,368 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कम से कम 192 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 85.97 फीसदी और मृत्यु दर 0.37 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि 6.50 लाख से ज़्यादा लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।