चंडीगढ़, 21 जून हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया और सोमवार को 6.27 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी ।
विज ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि इस अभियान के दौरान 2.5 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
हालांकि, सोमवार को विज ने ट्वीट कर कहा कि 6.27 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है ।
विज ने कहा, ‘‘मेगा टीकाकरण अभियान के तहत आज हरियाणा में 6.27 लाख लोगों को कोविड टीके की खुराक दी गयी ।’’
उन्होंने कहा कि अकेले गुड़गांव में एक लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके की खुराक लगायी गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।