कोविड-19 की दूसरी लहर में 624 चिकित्सकों की मौत : आईएमए

By भाषा | Published: June 3, 2021 09:10 PM2021-06-03T21:10:39+5:302021-06-03T21:10:39+5:30

624 doctors died in the second wave of Kovid-19: IMA | कोविड-19 की दूसरी लहर में 624 चिकित्सकों की मौत : आईएमए

कोविड-19 की दूसरी लहर में 624 चिकित्सकों की मौत : आईएमए

नयी दिल्ली, तीन जून भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कुल 624 चिकित्सकों की जान जा चुकी है जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौत दिल्ली में हुई।

आईएमए के मुताबिक महामारी के पहली चरण में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।

आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा दो जून तक संकलित किये गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 चिकित्सकों की मौत हुई, इसके बाद बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 34, तेलंगाना में 32, गुजरात में 31 व पश्चिम बंगाल में 30 चिकित्सकों की जान गई।

आईएमए से संबद्ध एक चिकित्सक ने कहा, “पिछले साल, देश भर में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की जान गई थी जबकि मौजूदा दूसरी लहर की अल्पअवधि में हम 624 चिकित्सकों को खो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 624 doctors died in the second wave of Kovid-19: IMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे