महाराष्ट्र के गांव में बागड़ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

By भाषा | Published: April 12, 2021 03:37 PM2021-04-12T15:37:04+5:302021-04-12T15:37:04+5:30

62 new cases of Corona virus infection after Bagdar festival in village of Maharashtra | महाराष्ट्र के गांव में बागड़ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

महाराष्ट्र के गांव में बागड़ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

सतारा, 12 अप्रैल महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक ‘बागड़ यात्रा’ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले की वई तहसील के बावधन गांव में दो अप्रैल को बागड़ उत्सव के दौरान सैकड़ों लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर एकत्र हुए थे।

बाद में जिला प्रशासन ने सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया।

जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “एक फरवरी से अब तक बावधन में कोविड-19 के कुल 109 मामले सामने आए थे। इनमें से 47 लोग ठीक हो गए। इस समय 62 मरीज उपचाराधीन हैं और यह सभी मामले बागड़ यात्रा के बाद सामने आए।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हम कह सकते हैं कि उत्सव के बाद संक्रमण के मामले बढ़े।” उन्होंने बताया कि पड़ोस के वाघजयवाड़ी गांव के लोगों ने भी उत्सव में भाग लिया था और वहां के 15 लोग संक्रमित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 62 new cases of Corona virus infection after Bagdar festival in village of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे